शिवपुरी। दिनारा थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले और एसडीओपी करैरा डॉ. आयुष जाखड़ की देखरेख में दिनांक 25 अगस्त को मुखबिर से सूचना मिली कि पुराना बरिया कच्चा रास्ते धनरा के पास एक व्यक्ति शराब कहीं ले जाने की फिराक में बैठा है।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पप्पू उर्फ रामनारायण वंशकार उम्र 55 वर्ष निवासी तालभेव) को दो प्लास्टिक की सफेद कैनों में कुल 60 लीटर अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। शराब की कीमत लगभग 6,000 रुपये आंकी गई। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी गई है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी, उपनिरीक्षक भावना राठौड़, चौकी प्रभारी थनरा आर. पवन राठौड़, आर. दीपक मांझी, आर. धर्मेन्द्र यादव और आर. शिवम विश्वकर्मा की सराहनीय भूमिका रही।


