खेल केवल शारीरिक क्षमता नहीं, बल्कि अनुशासन और आत्मविश्वास भी सिखाता है: एसपी राठौर

MP DARPAN
0

राष्ट्रीय खेल दिवस पर एसपी राठौड़ ने श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेल उत्सव का शुभारंभ


शिवपुरी।
महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के अवसर पर पूरे देश में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस के तहत शिवपुरी में खेल उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने श्रीमंत माधव राव सिंधिया स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेल प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। राष्ट्रीय खेल दिवस के इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं में खेलों के प्रति रुचि और स्वास्थ्य के महत्व को बढ़ावा देना है। इस दौरान कॉम्पलेक्स में हॉकी, योगा, दौड़ और अन्य खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के युवा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने सभी खेल प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त किया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि खेल केवल शारीरिक क्षमता बढ़ाने का माध्यम नहीं, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और मानसिक दृढ़ता विकसित करने का भी महत्वपूर्ण साधन है। खेलों के माध्यम से युवाओं में न केवल शारीरिक स्वास्थ्य का विकास होता है, बल्कि यह उन्हें सकारात्मक सोच, संघर्ष क्षमता और आत्मविश्वास से परिपूर्ण बनाता है। आयोजन में भाग लेने वाले खिलाड़ी उत्साह और उमंग के साथ प्रतियोगिताओं में शामिल हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top