शिवपुरी। जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रन्नौद पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अपराध कारित करने की नियत से 315 बोर का अवैध देशी कट्टा और एक जिंदा राउंड लेकर घूम रहे आरोपी गोरेलाल कुशवाह को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले और एसडीओपी कोलारस संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में अवैध हथियारों की धरपकड़ अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना प्रभारी रन्नौद उप निरीक्षक अरविन्द सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपी गोरेलाल पुत्र भोगीराम कुशवाह उम्र 48 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 05 रन्नौद के कब्जे से पुलिस ने 315 बोर का अवैध कट्टा, 1 जिंदा राउंड बरामद किया है। आरोपी के विरुद्ध थाना रन्नौद में अपराध क्रमांक 143/25 धारा 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक अरविन्द सिंह चौहान, प्रआरजगेश सिंह सिकरवार, आर महेश सिंह, गोरेसिंह जादौन एवं अवधेश शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।