शिवपुरी। मध्यप्रदेश में बाघ और अन्य वन्यजीवों के अवैध शिकार में सक्रिय अंतर्राज्यीय गिरोह पर स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स ने बड़ी कार्रवाई की। गिरोह के मुख्य शिकारी बृजमोहन मोंगिया पोहरी को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम खरई खैरोना बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को विशेष न्यायालय शिवपुरी में पेश कर फॉरेस्ट रिमांड पर लिया गया।
मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव मध्यप्रदेश के निर्देश पर गठित संयुक्त दल ने इससे पहले गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से लगभग 225 नग वन्यजीव अवयव जब्त किए थे। विशेष न्यायालय में वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने और पूछताछ के बाद गिरोह के अन्य 4 सदस्यों को शिवपुरी और श्योपुर से गिरफ्तार किया गया। अब तक गिरफ्तार आरोपियों में दौजी भील पुत्र शंकर भील जिला दौसा राजस्थान, सुनीता भील पत्नी दौजी जिला दौसा राजस्थान, बनीराम मोंगिया पुत्र सौजी मोंगिया नरवर शिवपुरी, नरेश उर्फ कल्लू पुत्र हरज्ञान मोंगिया कोलारस शिवपुरी, राजाराम मोंगिया जिला टोक राजस्थान, सौजीराम मोंगिया पुत्र जमुना मोंगिया नरवर शिवपुरी, बृजमोहन मोंगिया पुत्र नन्दकिशोर पोहरी शिवपुरी मुख्य आरोपी शामिल हैं। स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स और वनमंडल शिवपुरी की टीम प्रकरण की विवेचना लगातार कर रही है। अधिकारियों ने कहा कि गिरोह के सभी सदस्यों को कानून के दायरे में लाकर वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।