👉रेडिऐन्ट ने शिक्षा के साथ रोजगार का जो समन्वय बनाया है: विधायक देवेन्द्र जैन
👉लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र रावत ने रेडिऐन्ट की पहल को शिवपुरी की युवा ऊर्जा को दिशा देने वाला अभियान बताया
शिवपुरी। शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में दो दशक से अधिक का सफ़र तय करने वाले रेडिऐन्ट आईटीआई एवं कॉलेज ने अपनी सिल्वर जुबली पर शिवपुरी को एक ऐसा तोहफ़ा दिया है, जिसकी गूंज पूरे प्रदेश में सुनाई दे रही है। रेडिऐन्ट ग्रुप द्वारा आयोजित मेगा कौशल रोजगार मेला में लगभग 1000 युवा शामिल हुए और उनमें से 564 युवाओं को नामी कंपनियों से सीधा रोजगार मिला।
रेडिऐन्ट युवाओं का भरोसेमंद प्लेटफ़ॉर्म
रेडिऐन्ट आईटीआई एवं कॉलेज, शिवपुरी में पिछले 25 वर्षों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व तकनीकी प्रशिक्षण देकर युवाओं को आत्मनिर्भर बना रहा है। संस डॉ. खुशी खान और संचालक शाहिद खान ने बताया कि रेडिऐन्ट सिर्फ शिक्षा नहीं, बल्कि युवाओं के लिए रोज़गार और भविष्य का मजबूत सेतु है।
सिल्वर जुबली का सुनहरा जश्न
रोजगार मेले में 22 नामी कंपनियाँ शामिल रहीं जिनमें रिलायंस रिफाइनरी, टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, MRF, HDFC, SBI लाइफ, फोनपे जैसी प्रतिष्ठित कंपनियाँ भी थीं। युवाओं को 2 लाख से 8 लाख रुपये वार्षिक पैकेज के ऑफ़र मिले। 169 युवाओं को अप्रेंटिसशिप और 52 युवाओं को स्वरोजगार योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया गया।
अतिथियों के विचार
मुख्य अतिथि विधायक देवेंद्र जैन ने कहा कि रेडिऐन्ट ने शिक्षा के साथ रोज़गार का जो समन्वय बनाया है, वह पूरे प्रदेश के लिए रोल मॉडल है। विशिष्ट अतिथि भूपेंद्र रावत अध्यक्ष, लघु उद्योग भारती ने रेडिऐन्ट की पहल को शिवपुरी की युवा ऊर्जा को दिशा देने वाला अभि
यान बताया।