क्राइम मीटिंग में जारी किए कड़े निर्देश
शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने के निर्देश दिए हैं और अपराधियों के लिए भी कड़ा संदेश जारी किया है। आज पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित क्राइम मीटिंग में एसपी राठौड़ ने एसडीओपी और थाना प्रभारियों के साथ अपराधों की विस्तृत समीक्षा की और आगामी त्यौहारों में सुरक्षा को लेकर ठोस रणनीति तैयार की।
क्राइम मीटिंग में तय किया गया कि चिन्हित और गंभीर अपराधों में अधिकतम गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। एक साल से लंबित प्रकरण और छह महीने से लंबित चालानों को तत्काल निपटाया जाएगा। महिला अपराधों और पीडि़ताओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। अवैध गतिविधियों जैसे स्मैक, गांजा, जुआ और सट्टा पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाएगा। हिस्ट्रीशीटर, गुंडा-बदमाश और जिला बदर आरोपियों की समय-समय पर चेकिंग की जाएगी। आगामी गणेश चतुर्थी, डोल ग्यारस और अनंत चतुर्दशी पर पंडालों और झांकियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि सभी थाने एक साथ कॉम्बिंग गस्त करेंगे और स्थाई वारंटियों, गिरफ्तारी वारंटियों, गुंडा-बदमाशों की पूरी तरह जांच और गिरफ्तारी सुनिश्चित करेंगे। साथ ही ऑपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिग बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।


