दुकानदार पर हथियारों से जानलेवा हमला, एक आरोपी ने गोली भी चलाई, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

MP DARPAN
0

दुकान संचालक ने पुलिस पर लगाए लापरवाही के आरोप


शिवपुरी।
भौंती कस्बे में पुरानी रंजिश के चलते एक दुकानदार छह हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमलावर लाठी, कुल्हाड़ी और कट्टे जैसे हथियारों से लैस होकर दुकान पर पहुंचे और शटर बंद करने के बावजूद लाठियों से पीटने के साथ फायरिंग भी की। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, लेकिन पुलिस ने न तो एफआईआर दर्ज की और न ही अब तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी की है।

दुकान के संचालक राजा उर्फ ऋषभ गुप्ता दुकान पर मौजूद थे, तभी आरोपी प्रमोद शर्मा, कार्तिक शर्मा, दीपक शर्मा सहित तीन अज्ञात हमलावर हथियारों के साथ पहुंचे। जान बचाने के लिए पीडि़त ने फौरन दुकान का शटर बंद किया, मगर हमलावरों ने शटर पर लाठी और कुल्हाड़ी से हमला करते हुए कट्टे से गोली भी चलाई। हमलावर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकियां देते रहे। राजा गुप्ता ने किसी तरह भीतर से अपने परिजनों को फोन कर सूचना दी। परिजनों ने तुरंत भौंती थाना पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन कार्रवाई के नाम पर आज तक एफआईआर तक दर्ज नहीं की गई है। पीडि़त ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज जबरदस्ती लेने की कोशिश कर रहे थे, मगर उन्होंने सबूत सुरक्षित रखने की बात कहते हुए डीवीआर देने से इंकार कर दिया। पीडि़त ने बताया कि मुख्य आरोपी कार्तिक शर्मा पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह खुलेआम धमकी दे रहा है कि अगर एफआईआर कराई तो जान से मार देगा। डर और दहशत के कारण राजा गुप्ता अब अपनी दुकान भी नहीं खोल पा रहे हैं। पुलिस की निष्क्रियता से नाराज होकर पीडि़त 31 जुलाई को पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के कार्यालय पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच और सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top