भिंड। खाद संकट से जूझ रहे किसानों की लड़ाई अब सड़क से सत्ता और प्रशासन की टकराहट तक पहुंच गई है। बुधवार सुबह भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के बंगले पर धरना दे डाला। जब कलेक्टर ने बाहर आकर बात नहीं की तो हालात बिगड़ गए। विधायक ने गाली-गलौज करते हुए कलेक्टर पर हाथ उठाने तक की कोशिश कर डाली।
क्या हुआ मौके पर
कलेक्टर ने कहा कि रेत चोरी नहीं चलने दूंगा, तो गुस्साए विधायक ने पलटवार किया कि चोरी तो तुम कर रहे हो। इसके बाद उनके समर्थक भी नारेबाजी में उतर आए। भिंड कलेक्टर चोर है। तनाव के बीच विधायक ने धमकी तक दे डाली कि आज पब्लिक को तुम्हारे घर में घुसेड़ दूंगा।
खेतों से धरना स्थल तक पहुँचे किसान
किसानों का आरोप है कि उन्हें रात 12 बजे से लाइन में लगने पर भी मुश्किल से 1–2 बोरी खाद ही मिल रही है। वहीं खुले बाजार में यही खाद महंगे दामों पर आसानी से बिक रही है। किसानों ने साफ कहा कि समिति पर कमी है, बाहर कालाबाजारी जारी है।
प्रशासन बनाम विधायक
विधायक कुशवाह ने प्रशासन को घेरते हुए कहा कि किसान बेहाल हैं और अफसर मूकदर्शक। यदि हालात नहीं सुधरे तो आंदोलन और भी उग्र होगा। हालांकि मौके पर पहुंचे एसपी असित यादव, एएसपी संजीव पाठक और एडीएम एलके पांडेय लगातार विधायक को समझाते रहे। यहां तक कि उन्होंने चंबल संभाग के कमिश्नर मनोज खत्री को फोन पर भी शिकायत दर्ज कराई।
कुशवाह का तेवर नया नहीं
यह पहली बार नहीं है जब विधायक कुशवाह ने सरकार या अफसरशाही को घेरा हो। करीब 9 साल पहले विधानसभा में भी वे अपनी ही सरकार के मंत्री लालसिंह आर्य को घेर चुके हैं और करोड़ों के घोटाले का मुद्दा उठाया था।


