दून पब्लिक स्कूल में खेलों का महाकुंभ, मेजर ध्यानचंद को समर्पित रहा नेशनल स्पोर्ट्स डे

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
दून पब्लिक स्कूल का प्रांगण रविवार को खेलों के रंग से सराबोर नजर आया। अवसर था राष्ट्रीय खेल दिवस का, जब छात्रों ने खेल के मैदान को उत्साह और जोश से गूंजा दिया। शुरुआत हुई रंग-बिरंगे मार्च पास्ट से, जहां चारों हाउस मिल्खा, रमन, टैगोर और गांधी ने सलामी दी। इसके बाद प्रियंका अग्रवाल के निर्देशन में 50 से अधिक विद्यार्थियों ने जब मंच पर धमाकेदार नृत्य प्रस्तुति दी तो तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी।

बास्केटबॉल, क्रिकेट, फुटबॉल और एथलेटिक्स जैसी आधुनिक प्रतियोगिताओं के साथ-साथ पारंपरिक खेलों ने भी बच्चों का उत्साह बढ़ाया। इस बार का ताज मिल्खा और गांधी हाउस ने अपने नाम कर लिया। स्कूल की संचालिका डॉ. खुशी खान ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमें सिर्फ फिट नहीं रखते, बल्कि जीवन में अनुशासन और सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी करते हैं। खेल दिवस के स्टार परफॉर्मर अनुष्का, यशिका, मनु, समर हिंडोलिया, उमेर खान, अरमान खान, पल्लवी, निमरत कौर, अमरिंदर और आहिल ने अपनी प्रतिभा से सबका मन मोह लिया। स्केटिंग के धुरंधर गुरबख्श सिंह, कराते की चैंपियन खदीजा खान दोनों को स्कूल ने प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में चारों हाउस के कोऑर्डिनेटर निरंजन सर, संजय सर, हिमांशु सर, आरिश सर और खेल प्रशिक्षक समी खान की मेहनत सराहनीय रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top