शिवपुरी। अवैध शराब के खिलाफ जिले में लगातार जारी अभियान के तहत जिला आबकारी विभाग शिवपुरी ने रविवार को पिछोर क्षेत्र के ग्राम मायापुर स्थित कंजर डेरा पर बड़ी कार्रवाई की। इस दबिश का निर्देशन कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी और आबकारी संभागीय उडऩदस्ता ग्वालियर के संदीप शर्मा ने किया, जबकि कार्रवाई का नेतृत्व जिला आबकारी अधिकारी शुभम दांगोड़े ने किया। मौके पर पिछोर प्रभारी उप निरीक्षक विनीत कुमार शर्मा ने भी छापामारी में भाग लिया।
कार्रवाई के दौरान 220 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब और 3500 किलो लहान जब्त कर मौके पर नष्ट किया गया। आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1), 34(2), 49-क के तहत कुल 8 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए और 6 आरोपी गिरफ्तार किए गए। जप्त शराब और सामग्री की अनुमानित कीमत लगभग 4 लाख रुपये बताई गई है। अधिकारियों ने बताया कि जिले भर में लगातार अवैध शराब निर्माण, धारण, परिवहन और बिक्री के खिलाफ अभियान चल रहा है। इसी क्रम में, हाथ भट्टी सहित शराब निर्माण की सभी सामग्री मौके पर नष्ट की गई, ताकि अवैध कारोबार पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके। जिला आबकारी अधिकारी शुभम दांगोड़े ने कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ शराब को जब्त और नष्ट करना नहीं, बल्कि अवैध मदिरा के कारोबार की जड़ तक पहुँचकर दोषियों को सजा दिलाना है। शिवपुरी में अवैध मदिरा की बिक्री पर रोकथाम के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा।


