शिवपुरी। मंगलवार को पिछोर डाक बंगला परिसर में उस समय सनसनी फैल गई जब अज्ञात हमलावरों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री के.पी. सिंह कक्काजू के भतीजे रवि राजा चौहान की गाड़ी पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने चौहान की कार को बुरी तरह फोड़ डाला।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमलावरों का इरादा सिर्फ डराने का नहीं बल्कि रवि राजा चौहान की जान लेने का था। अचानक हुए इस हमले से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पिछोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया। चौहान ने मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है और डाक बंगला परिसर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। कक्काजू के भतीजे पर हुए इस हमले ने न केवल पिछोर की राजनीति में हलचल मचा दी है, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था पर भी बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। कांग्रेस समर्थकों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।


