सिद्धेश्वर बस्ती में निकला संघ का भव्य पथ संचलन, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति से गूंज उठी गलियाँ

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष कार्यक्रमों की श्रृंखला में सिद्धेश्वर बस्ती में रविवार को भव्य पथ संचलन का आयोजन हुआ। इस ऐतिहासिक अवसर की अध्यक्षता सेवानिवृत्त एस.आई. इंटेलिजेंस ब्यूरो श्री राम भजन घावरी ने की।

लगभग एक माह की निरंतर तैयारी और साधना के बाद स्वयंसेवक एकसमान गणवेश में पंक्तिबद्ध होकर जब ढोल की ताल पर कदम से कदम मिलाते हुए आगे बढ़े, तो पूरा वातावरण अनुशासन, देशभक्ति और संगठन की भावना से भर उठा। संचलन के मार्ग में बस्तीवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का उत्साह बढ़ाया। बच्चों, बुजुर्गों और मातृशक्ति ने घरों की छतों और द्वारों से तिलक और पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया। इस दृश्य ने सभी के हृदय में संगठन के प्रति श्रद्धा और गौरव का भाव जागृत कर दिया। श्री घावरी ने अपने संबोधन में कहा कि स्वयंसेवक अनुशासन, समर्पण और सेवा भावना के प्रतीक हैं। संघ का यह संचलन समाज को एकता, संस्कार और राष्ट्र प्रेम का संदेश देता है। कार्यक्रम में बस्ती के वरिष्ठ नागरिक, गणमान्यजन और बड़ी संख्या में समाजसेवी उपस्थित रहे। यह संचलन न केवल संगठन की एकता का प्रतीक बना बल्कि यह भी दर्शाया कि सिद्धेश्वर बस्ती में समाज जागृति और राष्ट्र निर्माण की भावना कितनी गहराई से रची-बसी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top