कैंसर जागरूकता के लिए लायंस क्लब की अनूठी पहल
शिवपुरी। स्वस्थ समाज सुरक्षित भविष्य के संदेश के साथ रविवार को शहर में एक प्रेरणादायक नज़ारा देखने को मिला। सेवा सप्ताह सेवांकुर के तहत लायंस क्लब शिवपुरी साउथ, राइजर और क्लासिक ने संयुक्त रूप से कैंसर जागरूकता रैली का आयोजन किया। स्थानीय वीर सावरकर पार्क से शुरू हुई इस रैली को विधायक देवेन्द्र जैन और सीएमएचओ डॉ. संजय ऋषिश्वर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में सैकड़ों की संख्या में लायंस क्लब के पदाधिकारी, सदस्यगण और शहर के विभिन्न विद्यालयों के बच्चे शामिल हुए। हाथों में जागरूकता संदेश से भरी तख्तियां और बैनर लिए नन्हें कदमों ने पूरे शहर को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया। रैली वीर सावरकर पार्क से निकलकर गुरुद्वारा चौराहा, माधव चौक होते हुए एबी रोड से गुजरकर राम उद्योग परिसर में संपन्न हुई।
कार्यक्रम के दौरान विधायक देवेन्द्र जैन ने कहा कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाव के लिए जागरूकता बेहद जरूरी है। समय पर जांच और जीवनशैली में बदलाव से इस रोग को मात दी जा सकती है। सीएमएचओ डॉ. संजय ऋषिश्वर ने लोगों से नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराने और तंबाकू व नशे से दूर रहने की अपील की। रैली के शुभारंभ अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष गिर्राज शर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं रीजन चेयरपर्सन इंजी. पवन जैन (पीएस), जोन चेयरपर्सन कपिल सहगी, एरिया लीडर गोपिन्द्र जैन, शिक्षाविद मधुसूदन चौबे, पार्षद रामसिंह यादव सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अशोक रंगड़ ने किया, जबकि आभार लायंस साउथ सचिव विवेक अग्रवाल ने व्यक्त किया। सेवांकुर सेवा सप्ताह के इस जागरूकता अभियान में लायंस क्लब साउथ, राइजर और क्लासिक की महिला शक्ति और युवा कार्यकर्ताओं की भागीदारी विशेष रूप से सराहनीय रही। सभी ने मिलकर शहरवासियों को संदेश दिया कि कैंसर से डरें नहीं, समय पर पहचान और उपचार से इसे हराया जा सकता है।