ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना और कार्यवाही का अवलोकन किया
शिवपुरी। गांधी जयंती के पावन अवसर पर जनपद पंचायत पिछोर की ग्राम सभाओं में सरकारी योजनाओं और विकास कार्यों की समीक्षा का कार्य जोर-शोर से हुआ। इसी क्रम में ग्राम पंचायत सेमरी की ग्राम सभा में अचानक उपस्थिति दर्ज कराते हुए पिछोर एसडीएम श्रीमती ममता शाक्य ने ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना और कार्यवाही का अवलोकन किया।
ग्राम सभा की अध्यक्षता सरपंच श्रीमती ममता अहिरवार ने की, जबकि सचिव अजब सिंह लोधी ने ग्रामीणों द्वारा उठाए गए विभिन्न प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की। ग्रामीणों ने बलखंडी माता मंदिर परिसर में अधूरा सांस्कृतिक मंच, अपूर्ण आंगनबाड़ी भवन जो असामाजिक गतिविधियों का केंद्र बन गया है, और डहार रतनपुर की सीसी सड़क निर्माण कार्य जैसी समस्याओं को उजागर किया। उन्होंने बताया कि पूर्व सरपंच और सचिव द्वारा कार्यों की राशि आहरित कर ली गई थी, लेकिन काम अधूरा रह गया। इसके अलावा ग्राम सभा में अन्य महत्वपूर्ण मुद्दे भी उठाए गए, जैसे कि ग्राम पंचायत कार्यालय की कंप्यूटर सामग्री का निजी उपयोग, गोचर भूमि पर अतिक्रमण, सहायक सचिव को हटाने की मांग, और घोड़े के व्यवसाय को हटाकर क्षेत्र की साफ-सफाई सुनिश्चित करने का प्रस्ताव। सभा में भावांतर योजना पर भी विशेष चर्चा हुई। सचिव ने बताया कि सोयाबीन फसल के लिए भावांतर योजना के अंतर्गत 3 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक कृषकों का पंजीयन किया जाएगा, और पंजीकृत कृषक 24 अक्टूबर से 15 जनवरी तक अपनी उपज स्थानीय मंडियों में बेच सकेंगे। इसी अवसर पर एसडीएम श्रीमती शाक्य ने आदि कर्मयोगी योजना की जानकारी दी और ग्रामीणों को इसके लाभ समझाए। अंत में एसडीएम श्रीमती शाक्य ने कहा कि ग्राम सभा ग्रामीणों की आवाज और विकास का सशक्त मंच है। हर समस्या का समाधान हमारी प्राथमिकता है। अपूर्ण कार्यों और उठाए गए मुद्दों पर संबंधित विभागों को तुरंत निर्देशित किया जाएगा। उन्होंने ग्रामवासियों से योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने और ग्राम के विकास में सक्रिय सहयोग करने की अपील की।