शिवपुरी। शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री एवं ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आज शहर के राजेश्वरी रोड स्थित तात्याटोपे स्मारक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्मारक परिसर और उसके आसपास साफ-सफाई ठीक से न होने पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई और सीएमओ इशांक धाकड़ को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के समय मंत्री श्री तोमर ने स्पष्ट कहा कि शहर के मुख्य स्थलों पर स्वच्छता सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। शिवपुरी शहर स्वच्छ और सुंदर दिखना चाहिए। साथ ही उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिए कि संपूर्ण शहर के लिए पांच दिवसीय विशेष सफाई कार्यक्रम तैयार किया जाए और उसी अनुरूप पूरे शहर में साफ-सफाई की व्यवस्था की जाए। प्रभारी मंत्री ने यह भी कहा कि शहर की सभी मुख्य सड़कों और मार्गों पर स्वच्छता की स्थिति दुरुस्त होनी चाहिए, वे पांच दिवस के बाद स्वयं शहर का भ्रमण करेंगे और सफाई व्यवस्था का प्रत्यक्ष निरीक्षण करेंगे।