फार्मासिस्ट हित, समाज हित और राष्ट्र सेवा के लिए मिला सम्मान
शिवपुरी। मध्यप्रदेश फार्मासिस्ट एसोसिएशन (M.P.P.A.) की प्रदेश कार्यकारिणी ने शिवपुरी जिले का जिलाध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र सिंह वर्मा को नियुक्त किया है। यह नियुक्ति ग्वालियर-चंबल संभाग के संगठन मंत्री दुष्यंत सिंघल द्वारा प्रदेश अध्यक्ष अमित सिंह ठाकुर एवं समस्त प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों की सर्वसम्मति से की गई।
डॉ. वीरेन्द्र सिंह वर्मा शिवपुरी में सौम्या क्लीनिक एवं जयंतिका मेडिकल का संचालन करते हैं और लंबे समय से फार्मासिस्ट हित, समाज हित एवं राष्ट्रहित में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उनके कार्यों को देखते हुए संगठन ने यह जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है। प्रदेश संगठन मंत्री प्रशांत सिंह हाड़ा द्वारा जारी नियुक्ति पत्र में कहा गया है कि डॉ. वर्मा की नि:स्वार्थ सेवा और फार्मासिस्ट वर्ग के उत्थान के लिए किए गए प्रयास सराहनीय हैं। डॉ. वर्मा की इस नियुक्ति पर जिलेभर के फार्मासिस्टों, समाजसेवियों, शुभचिंतकों और गणमान्य नागरिकों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी है और उनके नेतृत्व में संगठन को नई ऊँचाइयों तक पहुँचने की शुभकामनाएँ दी हैं।



