खोड़ पुलिस ने दो साल से फरार एक स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार

MP DARPAN
0

शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत खोड़ चौकी पुलिस ने दो साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी सोमपाल लोधी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 नवम्बर 2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम खोड़ स्थित अर्स खान के होटल पर स्थाई वारंटी सोमपाल लोधी मौजूद है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस दल मौके पर पहुंचा और संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ में उसका नाम सोमपाल पुत्र नाथूराम लोधी उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम दरगुवां चौकी खौड़ थाना भौंती पाया गया। जांच में पता चला कि वह माननीय न्यायालय जेएमएफसी पिछोर के आरसीटी क्रमांक 296/21 में दो वर्ष से फरार स्थाई वारंटी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर विधिसम्मत कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय पिछोर में पेश किया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज राजपूत, चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक कुसुम गोयल, सउनि सरदार सिंह चौहान, सउनि मुनेन्द्र सिंह भदौरिया, प्रआर रविन्द्र सिंह बुंदेला, आरक्षक वीरेन्द्र बाथम, आरक्षक रवि शर्मा, सैनिक भागीरथ, सैनिक हनुमंत सिंह एवं सैनिक निखिल की सराहनीय भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top