मुख्यमंत्री ने दी नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से शुक्रवार को समत्व भवन मुख्यमंत्री निवास पर आयुक्त दिव्यांगजन डॉ. अजय खेमरिया ने सौजन्य भेंट की।
इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने डॉ. खेमरिया को उनके नए दायित्व के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके अनुभव और संवेदनशील नेतृत्व से प्रदेश में दिव्यांगजनों के हितों से जुड़े कार्यों को नई दिशा मिलेगी। डॉ. खेमरिया ने भी मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे दिव्यांगजन कल्याण के क्षेत्र में सरकार की योजनाओं को अधिक प्रभावी रूप से धरातल पर उतारने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।


