मतदाता सूची शुद्धिकरण अभियान में तेजी, किसी भी पात्र मतदाता का नाम न छूटे: डॉ. निशांत खरे

MP DARPAN
0

संभागीय प्रभारी खरे ने किया मतदाता सूची शुद्धिकरण अभियान का निरीक्षण, कार्यकर्ताओं को दिए दिशा-निर्देश


गुना।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा संचालित मतदाता सूची शुद्धिकरण (एसआईआर) अभियान को सशक्त बनाने के लिए संभागीय प्रभारी डॉ. निशांत खरे ने जिले में पहुँचकर बूथ स्तर पर कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अभियान का सबसे महत्वपूर्ण उद्देश्य है कि किसी भी पात्र मतदाता का नाम छूटने न पाए और सूची पूरी तरह अद्यतन व त्रुटिरहित रहे।

डॉ. खरे ने कार्यकर्ताओं से कहा कि 18 वर्ष के सभी युवा मतदाताओं, विवाह के बाद परिवार में शामिल हुए सदस्यों और नए स्थान पर आए नागरिकों के नाम हर हाल में जोड़े जाएँ। उन्होंने निर्देश दिया कि कार्यकर्ता घर-घर जाकर फॉर्म भरवाएँ, दस्तावेज़ों की जांच में मदद करें और मतदाताओं की शंकाओं का समाधान करें। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी मतदाता का नाम दो स्थानों पर दर्ज है या वह अब उस क्षेत्र का निवासी नहीं है तो तत्काल आपत्ति दर्ज कराकर सूची को शुद्ध किया जाए। इस दौरान जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार ने भी कार्यकर्ताओं को 4 दिसंबर तक चलने वाले इस अभियान में सक्रिय रहने का आह्वान किया और कहा कि प्रत्येक बूथ समिति को पूरी तत्परता के साथ कार्य करना होगा ताकि कोई भी पात्र मतदाता मताधिकार से वंचित न रहे। मीडिया प्रभारी अंकुर श्रीवास्तव ने बताया कि संभागीय प्रभारी डॉ. निशांत खरे स्वयं एसआईआर कार्य की जमीनी स्थिति देखने गुना नगर मंडल के वार्ड क्रमांक 10 स्थित बूथ क्रमांक 73 पहुँचे। यहाँ उन्होंने बूथ समिति से मिलकर दस्तावेजों की जांच, फॉर्म भरने की प्रगति और मतदाताओं से संपर्क की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए सभी बूथ समितियाँ निरंतर संपर्क और सत्यापन कार्य में जुटी हुई हैं। निरीक्षण के दौरान जिला महामंत्री रविन्द्र सिंह रघुवंशी टिल्लू, पार्षद विनोद लोधा, मंडल अध्यक्ष अर्जुन राजपूत, परेश भार्गव, महामंत्री चंद्रप्रकाश अहिरवार, बीएलए दुर्गेश शाक्य सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top