केपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का धमाकेदार आगाज, पहले दिन सिया इलेवन और लोधी वॉरियर्स ने शानदार जीत

MP DARPAN
0

भव्य मंच, रोमांचक मुकाबले और दर्शकों में उत्साह का माहौल

शिवपुरी। करारखेड़ा प्रीमियर लीग (केपीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारम्भ खेल प्रेमियों के उत्साह के बीच हुआ। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक देवेंद्र जैन तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी ब्रजेश सिंह तोमर उपस्थित रहे। पहले ही दिन मैदान पर क्रिकेट का रोमांच चरम पर रहा।

पहले मुकाबले में सिया इलेवन ने मंगल इलेवन को मात देकर शानदार जीत हासिल की, जबकि दूसरे मैच में लोधी वॉरियर्स ने जोशपूर्ण खेल दिखाते हुए बाजी मारी। तीसरे मुकाबले में लोधी वॉरियर्स और सिया इलेवन के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। 4 अक्टूबर को होने वाले मुकाबलों में खनियांधाना सुपर किंग, प्राणपुरा इलेवन और आरपीएस रिसोर्ट इलेवन आमने-सामने होंगी। सभी मैचों का सीधा प्रसारण यूट्यूव चैनल 360 स्पोट्र्स पर किया जा रहा है। आयोजक रवि प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि यह टूर्नामेंट आईपीएल की तर्ज पर आयोजित किया गया है। विजेता टीम को ?5 लाख, उपविजेता को 2.5 लाख रूपए और मैन ऑफ द सीरीज को 41,000 रूपए का इनाम मिलेगा। साथ ही उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को विशेष सम्मान भी दिया जाएगा। आयोजन समिति में शिवा धाकड़, मानवेन्द्र यादव, शिवा परमार, अवध प्रताप सिंह चौहान और साविर खान सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top