पोस्टर में लिखा था कि मुख्यमंत्री मर्यादा भूल गए हैं और दी गई थी नसीहत प्रदेश सरकार को एक व्यक्ति एक पद का फॉर्मूला क्यों नहीं याद आ रहा
शिवपुरी। 24 घंटे के भीतर ही शहर के हृदय स्थल माधव चौक पर शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा सिंधिया के समर्थन में लगाया गया वह पोस्टर हटा लिया गया। जिसमें मुख्यमंत्री कमलनाथ पर मर्यादा भूलने का आरोप लगाया गया था तथा यह याद दिलाया गया था कि प्रदेश सरकार को एक व्यक्ति एक पद का फॉर्मूला क्यों नहीं याद आ रहा है। पोस्टर में सिंधिया के सड़कों पर उतरने के बयान की पैरवी करते हुए लिखा गया था कि लोकतंत्र में अपनी बात रखने से पार्टी मजबूत होती है। सिंधिया के सड़कों पर उतरने वाले बयान पर सीएम की प्रतिक्रिया की सिंधिया चाहे तो सड़कों पर उतर जाए, पर कटाक्ष करते हुए पोस्टर में लिखा गया था कि श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया से जो कहा गया, उस पर पुन: विचार करना चाहिए। शहर कांग्रेस अध्यक्ष शैलेंद्र टेडिया द्वारा लगाए गए इस पोस्टर के बाद कांग्रेस में हड़कम्प व्याप्त हो गया और इसकी खबर जिला मुख्यालय की सीमा से निकलकर राजधानी भोपाल तक जा पहुंची। सूत्र बताते हैं कि जिला कांग्रेस अध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव ने इस बारे में शहर कांग्रेस अध्यक्ष से जबाव तलब किया और उनसे कहा कि यदि किसी चीज की जानकारी नहीं है तो किसी से पूछ तो लेते। कांग्रेस के इस कड़े रूख के बाद शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने 24 घंटे के भीतर ही माधव चौक पर लगा पोस्टर हटा दिया है।
सिंधिया समर्थक शहर कांग्रेस अध्यक्ष शैलेंद्र टेडिया द्वारा माधव चौक पर लगाए गए पोस्टर में 16 दिसंबर 2018 जब प्रदेश में कांग्रेस सरकार बन गई थी। इसके बाद का राहुल गांधी, कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया का संयुक्त चित्र छापा है और इस चित्र के नीचे लिखा गया था। माननीय मुख्यमंत्री जी यह छायाचित्र की मर्यादा भूल गए हैं। श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया से जो कहा उस पर पुन: विचार करना चाहिए। लोकतंत्र में अपनी बात रखने से पार्टी मजबूत होती है। अंत में लिखा गया था कि एक पद पर एक व्यक्ति का फॉर्मूला याद क्यों नहीं आ रहा मध्यप्रदेश सरकार को। इसके बाद निवेदक शहर कांग्रेस कमेटी शिवपुरी और बैनर में शहर कांग्रेस अध्यक्ष शैलेंद्र टेडिय़ा का फोटो भी लगा हुआ था। पोस्टर लगाने के बाद इस संवाददाता से बातचीत करते हुए श्री टेडिय़ा ने कहा था कि उनका यह कृत्य सीएम कमलनाथ के खिलाफ नहीं है। उन्होंने तो सिर्फ उन्हें उनकी पुरानी बात याद दिलाई है। प्रदेश में कांग्रेस की जीत में मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ-साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। सिंधिया ने चुनाव के दौरान जनता से जो वायदे किए थे, वह कांग्रेस के वचन पत्र में हैं और उन वचन पत्रों को पूरा करने के लिए वह सड़कों पर उतरने की बात कर रहे हैं तो क्या गलत कर रहे हैं। सिंधिया का बयान न तो मुख्यमंत्री कमलनाथ और न ही कांग्रेस के खिलाफ है। उन्होंने सिर्फ पार्टी की मजबूती और एकजुटता के लिए माधव चौक पर पोस्टर लगाया है।
वादे पूरे नहीं करेंगे तो जनता को क्या मुंह दिखाएंगे : विधायक जाटव
करैरा विधायक जसवंत जाटव जो कि सिंधिया समर्थक हैं, उन्होंने सिंधिया के सड़क पर उतरने के बयान का समर्थन किया है। श्री जाटव ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि यदि हम वायदे पूरे नहीं करेंगे तो जनता को क्या मुंह दिखाएंगे। सिंधिया जी का सोचना सही है। हमें जनता के बीच जाना चाहिए और वायदों को समय सीमा में पूरा करने की बात सरकार से करनी चाहिए। मैं भी प्रदेश सरकार से मांग करता हूं कि वह समय सीमा में जनता से किए गए वायदों को पूरा करे। श्री जाटव के अनुसार प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया ने भी कहा है कि सिंधिया ने जो कुछ भी कहा है वह गलत नहीं कहा है। सिंधिया के बयान का समर्थन पोहरी विधायक सुरेश राठखेड़ा ने भी किया है।


