ग्रामीण संस्कृति को जीवित रखते हुए एकल संच बदरवास में हुआ सम्मेलन

MP DARPAN
0

शिवपुरी। एकल अभियान अंचल गुना के अंतर्गत संचालित संच बदरवास के 12 वर्ष पूर्ण होने पर एकल सम्मेलन का आयोजन शरस्वती शिशु मंदिर बदरवास में किया गया। जिसका शुभारंभ माँ शरस्वती एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ आरंभ किया गया। इस मौके पर एकल अभियान के अध्यक्ष बुन्देल सिंह यादव, सचिव महेश सोलंकी, वन यात्रा प्रभारी विकास जैन नखराली, हरिकथा अध्यक्ष नवल सोनी, संच अध्यक्ष राजेश गुप्ता, विजय सिंह मंचासीन रहे। 
भारतीय संस्कृति को जीवित रखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों ने एक दिवसीय सम्मेलन में हिस्सा लिया। सम्मेलन में आचार्य व दीदियों द्वारा एकल गीत एवं भारत माता की आरती का कार्यक्रम किया गया। बदरवास संच के 12 वर्ष पूर्ण होने पर एकल अभियान के अनुभव आचार्यो एवं छात्रों ने सुनाए। ए कल अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि एकल का लक्ष्य गाँव मे रह रहे हमारे वन बंधुओं के बच्चों को शिक्षित कर गांव के सम्पूर्ण विकास की चिंता करते हुए शासन की सभी योजनाओं का गांव गांव प्रचार प्रसार कर उनको लाभांवित कराना साथ ही हमारे वनवासी क्षेत्रों में रह रहे भाइयों को राष्ट्र के लिए समर्पित राष्ट्रवादी बनाना। सम्मेलन का संचालन पप्पू सिंह ने किया व आभार धन सिंह ने माना । सम्मेलन में बड़ी संख्या में आचार्य एवं दीदी सहित छात्रों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top