विरोध स्वरूप आप पार्टी का एक दिवसीय उपवास आज
शिवपुरी। आम आदमी पार्टी जिला शिवपुरी प्रदेश प्रवक्ता व जिला संयोजक एड.पीयूष शर्मा ने मध्यप्रदेश सरकार द्वारा श्रम कानून में किए गए संशोधन पर आपत्ति दर्ज कराई है और इसका विरोध किया है। इस विरोध को लेकर उन्होंने अपने आप कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन भी सौंपा।
ज्ञापन में आम आदमी पार्टी द्वारा बताया गया कि भाजपा ने अपना गरीब मजदूर विरोधी चेहरा दिखाना प्रारंभ कर दिया है प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्रम कानून में बढ़ा-बदलाव करते हुए 35 बिन्दुओं को 1000 दिनों के लिए लगभग ढाई वर्षों तक के लिए समाप्त कर दिया है इन कानूनों के समाप्त होने से मजदूर उद्योगपतियों के हाथों की कठपुतली बनकर रह जाएगा। एड.पीयूष शर्मा ने कहा कि आप पार्टी के मप्र के प्रभारी कैबीनेट मंत्री दिल्ली सरकार गोपाल राय ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के द्वारा प्रदेशाध्यक्ष पंकज सिंह एवं संगठन पदाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के द्वारा चर्चा की और आम आदमी पार्टी को श्रमिकों के हक की लड़ाई लडऩे को कहा गया। ऐसे में अब इस संशोधन के कारण से भाजपा सरकार ने उन तमाम प्रावधानों को समाप्त कर दिया है जिसके माध्यम से उद्योगपतियों ठेकेदारी प्रथा के हाथों पीडि़त होने पर श्रम न्यायालय एवं न्यायालय की शरण में श्रमिक जा सकता था। एड.पीयूष शर्मा ने बताया कि उद्योगपतियों को नियमों के जरिए उद्योग बढ़ावा देने के लिए श्रमिकों से अब 8 घंटे की जगह शिफ्ट को 12 घंटे कर दिया है उद्योगपतियों को यह छूट दी जा रही है कि वह सुविधा के अनुसार पाली शिफ्ट में बदलाव कर सकते है जिस प्रकार कानून में संशोधन किया गया है उससे यह स्पष्ट प्रतीत होता है कि सरकार का निर्णय पूर्णत: श्रमिक मजदूर विरोधी है इसे लागू होने से श्रमिकों के अधिकारों का हनन होगा। आम आदमी पार्टी एवं श्रमिक विकास संगठन असंवैधानिक तरीके से श्रमिक कानून में किए गए बदलाव का पूर्णत: विरोध करते है साथ ही प्रदेश सरकार के इस कृत्य के विरोध में आम आदमी पार्टी जिला इकाई द्वारा 15 मई को एक दिवसीय सामूहिक उपवास किया जाएगा और मुख्यमंत्री से मांग की जाएगी कि वह इन नियमों को बदलकर श्रमिक व उद्योग देनों के हित को ध्यान में रखते हुए कार्य करें।


