गुटखे की कालाबाजारी की सूचना पर एसडीएम ने न्यू ब्लॉक में दो दुकानों पर मारा छापा

MP DARPAN
0
व्यापारियों से माल के कागजात मांगे 
शिवपुरी। कोरोना काल के दौरान गुटखे से लेकर राशन और अन्य सामान की कालाबाजारी बढ़ गई है। इसी तारतम्य में कल एसडीएम अरविंद वाजपेयी ने पुलिस के साथ मिलकर न्यू ब्लॉक क्षेत्र में दो व्यापारियों की दुकान पर छापामार कार्रवाई की। जहां एक दुकान पर गुटखे का भंडारण मिला। जबकि दूसरी दुकान पर दो कार्टून राजश्री के मिले। हालांकि प्रशासन ने उक्त माल को जप्ती में न लेकर व्यापारियों से माल की वैधता के बिल व अन्य कागजात मांगे हैं, जिन्हें दोनों व्यापारी एसडीएम कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे। 
ज्ञात हो कि पिछले तीन दिन से व्यापारियों द्वारा शहर में अफवाह फैला दी कि 15 जून से बड़ा लॉकडाउन होने जा रहा है और इसी अफवाह की आड़ में गुटखा, राशन व अन्य खाद्य सामग्री की दर बढ़ा दी गई और मार्केट में माल की शॉटेज कर दी गई। इसके साथ ही कालाबाजारी शुरू हो गई। जिसकी शिकायत स्थानीय नागरिकों द्वारा प्रशासन से की गई। जिसे प्रशासन ने संज्ञान में लेेकर गुरूवार की देर शाम न्यू ब्लॉक में विद्या देवी हॉस्पिटल के सामने समीर साइकिल की दुकान पर छापामार कार्रवाई की। जहां दो कार्टून में एसडीएम अरविंद वाजपेयी को गुटखा भरा मिला। जिसकी जानकारी दुकान संचालक समीर खान से ली गई तो उसने बताया कि उसने यह माल जैन किराना के संचालक दिनेश जैन से खरीदा है। इसके बाद एसडीएम ने ऑरियंटल चौराहे पर स्थित जैन किराना स्टोर पर छापा मारा। जहां बडी संख्या में गुटखे का भंडारण मिला। इस दौरान व्यापारी से एसडीएम ने बिल व अन्य कागजात मांगे। जिसपर व्यापारी ने प्रशासन को भरोसा दिलाया कि वह सुबह तक गुटखे के सभी कागजात प्रस्तुत कर देगा। जिस पर एसडीएम ने उक्त माल के स्टॉक को चैक कर कागजात प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। आज सुबह व्यापारी दिनेश जैन अपनी दुकान बंद कर एसडीएम कार्यालय पहुंचा। जहां उसके कागजात चैक किए जा रहे हैं। वहीं खाद्य विभाग के अधिकारी भी उससे जानकारी एकत्रित कर रहे हैं। 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top