आरटीओ ने दी वाहन चालकों को चेतावनी, बारिश में लापरवाही पड़ेगी भारी, कहा- खतरे में डाल रहे हैं यात्रियों की जान

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
जिले में लगातार हो रही भारी बारिश और उफनते नदी-नालों के बीच आरटीओ श्रीमती रंजना सिंह कुशवाहा ने वाहन चालकों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि प्रशासन को कई बार ऐसी शिकायतें मिली हैं कि कुछ बस ऑपरेटर और उनके ड्राइवर जान जोखिम में डालकर ऐसे रास्तों से भी वाहन निकाल रहे हैं, जो पानी से लबालब हैं या पूरी तरह बह चुके हैं। यह रवैया न केवल यात्रियों की जान को खतरे में डाल रहा है, बल्कि कानून की भी खुली अवहेलना है। आरटीओ कुशवाहा ने सख्त लहजे में कहा, अगर कोई वाहन चालक या बस संचालक खतरनाक हालात में भी बस चलाता पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले के सभी यात्री बस संचालकों को चेतावनी जारी की जा चुकी है। जब तक मौसम सामान्य नहीं होता, तब तक चालकगण अत्यंत सावधानी बरतें और जरूरत पडऩे पर वाहन रोक दें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top