खाद्य विभाग ने की मिठाई और नाश्ता भंडारों की सघन जांच, 20 गैस सिलेंडर जब्त

MP DARPAN
0


शिवपुरी।
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देश पर खाद्य विभाग ने शनिवार को शिवपुरी शहर के मिठाई और नाश्ता भंडारों की सघन जांच की। इस दौरान गोयल डेयरी एण्ड स्वीट्स, जैन मिष्ठान भण्डार, अग्रवाल मिष्ठान भण्डार, अग्रवाल नाश्ता भण्डार और मनोज नाश्ता कॉर्नर से कुल 20 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए।

खाद विभाग की टीम ने जांच में गोयल डेयरी एण्ड स्वीट्स से 7, अग्रवाल नाश्ता भण्डार से 2, अग्रवाल मिष्ठान भण्डार से 3, मनोज नाश्ता कॉर्नर से 4 और जैन मिष्ठान भण्डार से 4 सिलेंडर बरामद हुए। सभी सिलेंडरों को संबंधित गैस एजेंसियों के हवाले कर दिया गया। जिला आपूर्ति अधिकारी ने आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 की धारा 3/7 के तहत प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर को कार्रवाई के लिए प्रस्तुत किया। उक्त कार्रवाई जिला आपूर्ति अधिकारी तुलेश्वर कुर्रे, सहायक आपूर्ति अधिकारी जसराम जाटव और नापतोल निरीक्षक आर.के. चतुर्वेदी की मौजूदगी में हुई। खाद्य विभाग ने चेताया है कि जिले में इस तरह की जांच और कार्यवाही सतत रूप से जारी रहेगी, ताकि नियमों का उल्लंघन न हो और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुरक्षित बनी रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top