शिवपुरी (रिंकू सेन)। खेलों की दुनिया में एक बार फिर शिवपुरी ने अपना लोहा मनवाया है। रतलाम में 22 से 24 अगस्त तक आयोजित 11वीं राज्य स्तरीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता में जिला शिवपुरी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर कुल 10 मेडल (4 गोल्ड, 3 सिल्वर, 3 ब्रॉन्ज) अपने नाम किए।
जिला पेंचक सिलाट संघ शिवपुरी के महासचिव सैंसुइ हितेंद्र सिंह डांडे ने बताया कि प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 4 खिलाड़ियों का चयन आगामी नेशनल पेंचक सिलाट चैम्पियनशिप (कर्नाटक) के लिए किया गया है।
मेडल जीतने वाले खिलाड़ी
रिधिमा डांडे – ट्रेंडिंग इवेंट (गोल्ड), टुंगल इवेंट (सिल्वर)
जानवी शर्मा – ट्रेंडिंग इवेंट (गोल्ड)
रुद्र प्रताप सिंह परमार – ट्रेंडिंग इवेंट (गोल्ड)
जेद राईन – सालो इवेंट (गोल्ड), ट्रेंडिंग (सिल्वर), टुंगल (ब्रॉन्ज)
आरव गोंड – सिल्वर मेडल
खुशी कुशवाह – ब्रॉन्ज मेडल
अभिनव जाटव – ब्रॉन्ज मेडल
कुल सात खिलाड़ियों की टीम ने कोच हितेंद्र सिंह डांडे के नेतृत्व में रतलाम पहुंचकर यह ऐतिहासिक सफलता अर्जित की और शिवपुरी का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर हैप्पी डेज स्कूल की प्राचार्य अंजू शर्मा, फिजिकल कॉलेज शिवपुरी के प्राचार्य डॉ. वीरेंद्र वर्मा, जिला खेल अधिकारी डॉ. के.के. खरे, सेन जॉन स्कूल डायरेक्टर राजेश भार्गव, पेंचक सिलाट संघ शिवपुरी की अध्यक्ष रंजना देवी सहित वरिष्ठ खिलाड़ी एवं पदाधिकारी – कुलदीप डांडे, हेमंत गुर्जर, चंद्रदीप सिंह डांडे, दीपक श्रीवास, समीर प्रजापति व ईशान सिंह ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दीं।