शिवपुरी। जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए मध्यप्रदेश शासन ने शिवपुरी जिले के विभिन्न विकासखंडों में 5 रेडियोग्राफरों और 10 लैब टेक्नीशियन की नियुक्ति कर दी है। इससे अब मरीजों को एक्स-रे के लिए जिला अस्पताल तक नहीं आना पड़ेगा, बल्कि विकासखंड स्तर पर ही एक्स-रे की सुविधा मिल सकेगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय ऋषीश्वर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (CHC) में पहले से ही एक्स-रे मशीनें मौजूद थीं, लेकिन रेडियोग्राफर के पद रिक्त होने के कारण इनका उपयोग संभव नहीं हो पा रहा था। अब शासन द्वारा नियुक्त रेडियोग्राफर इन केंद्रों पर सेवाएं देना प्रारंभ करेंगे, जिससे एमएलसी मामलों से लेकर सामान्य रोगियों तक को बड़ी राहत मिलेगी।
इन विकासखंडों में पदस्थ किए गए रेडियोग्राफर
राजकुमार पटेल – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सतनवाड़ा
कु. शिवानी यादव – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पिछोर
राकेश कोरी – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नरवर
मीनाक्षी कुशवाह – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पोहरी
पंकज राज – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खनियाधाना
डॉ. ऋषीश्वर ने बताया कि रेडियोग्राफरों के साथ-साथ 10 लैब टेक्नीशियन भी जिले की विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं में नियुक्त किए गए हैं, जिससे पैथोलॉजिकल जांच सेवाएं भी सुदृढ़ होंगी।
नियुक्त लैब टेक्नीशियन की सूची
अनुभव उपाध्याय – सीएचसी नरवर
सुश्री नीतू समेले – सीएचसी बदरवास
धनश्याम राज – शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, करौंदी
देवेन्द्र तिवारी – सीएचसी पोहरी
सुश्री उमा अलपुरिया, गौरव तिवारी, रामकृष्ण विश्वकर्मा, धनीराम जाटव, राजकुमार सिंगाड़िया – जिला चिकित्सालय, शिवपुरी
सुश्री रानी करोठिया – सीएचसी करैरा