कोलारस पुलिस ने 20 हजार के इनामी कुख्यात बदमाश को 12 बोर कट्टे व अपाचे बाइक सहित दबोचा

MP DARPAN
0

शिवपुरी। जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कोलारस पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के दिशा-निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले तथा एसडीओपी कोलारस संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में कोलारस पुलिस ने 20 हजार रुपये के इनामी और कई जिलों में लूट की वारदातों में फरार चल रहे कुख्यात बदमाश नरेन्द्र गुर्जर को गिरफ्तार किया है।

कोलारस टीआई गब्बर सिंह गुर्जर को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार होकर पडोरा हाईवे रोड स्थित राजू ढाबा के पास किसी बड़ी वारदात की नीयत से हथियार सहित घूम रहा है। सूचना की तस्दीक के लिए पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा, लेकिन फोर्स ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नरेन्द्र पुत्र रामबीर गुर्जर उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम नीवी थाना सिविल लाइन जिला मुरैना बताया। पंचानामा तैयार कर उसकी तलाशी ली गई तो उसकी कमर से पेंट के नीचे छुपाकर रखा गया 12 बोर का देशी कट्टा मिला, जिसमें एक जिंदा राउंड लोड था। आरोपी लाइसेंस प्रस्तुत करने में असमर्थ रहा। इस पर उसके खिलाफ धारा 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कट्टा, जिंदा राउंड के साथ सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 07 जेडजेड 6722 भी जब्त की। यह आरोपी कई जिलों की लूट की वारदातों में वांछित था और लंबे समय से फरार चल रहा था। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक गब्बर सिंह गुर्जर सहित उप निरीक्षक सौरभ तोमर, बबलेश कुमार, धर्मेंद्र जाट (सायबर सेल), सउनि गुनेश्वर पैंकरा, प्रा.आर. उदयसिंह तोमर, रविंद्र बुंदेला, राकेश गुर्जर, आर. राहुल परिहार, दीपक जाट, पुष्पेंद्र रावत, विकास चौहान व आर.चा. रणवीर सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top