महिलाओं में कैंसर के लक्षण मिलना जागरूकता की कमी का परिणाम: डॉ. नीति अग्रवाल

MP DARPAN
0

तथागत फाउंडेशन व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित कैंसर निदान शिविर में 17 मरीजों का परीक्षण, कई गंभीर मामले चिन्हित

शिवपुरी।
सेवाभावी संस्था तथागत फाउंडेशन और गायत्री परिवार द्वारा मेडिकल कॉलेज शिवपुरी के सहयोग से बुधवार को गायत्री हेल्थ पार्क में निशुल्क कैंसर निदान शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में कुल 17 मरीजों का परीक्षण किया गया, जिनमें कई संदेहास्पद और प्री-कैंसर स्टेज के मरीज भी सामने आए। परीक्षण कार्य मेडिकल कॉलेज सर्जरी विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. नीति अग्रवाल ने किया तथा सहयोग वरिष्ठ सर्जन डॉ. पी.के. खरे ने दिया।

शिविर में उन महिलाओं को उनकी मैमोग्राफी रिपोर्टें भी प्रदान की गईं, जिनकी जांच विगत विशाल कैंप में की गई थी। संस्था के अध्यक्ष आलोक एम. इंदौरिया एवं डॉ. पी.के. खरे ने शेष महिलाओं से अपनी रिपोर्ट जल्द प्राप्त करने का अनुरोध किया। डॉ. नीति अग्रवाल ने कहा कि महिलाओं में कैंसर के लक्षण मिलना जागरूकता की कमी का परिणाम है, क्योंकि समय पर जांच न होने से बीमारी बढ़ जाती है। उन्होंने नियमित स्वास्थ्य परीक्षण को अनिवार्य बताते हुए कहा कि प्रारंभिक निदान कई जिंदगियाँ बचा सकता है। शिविर में महिलाओं के लिए पेप्सी मेयर, एफएनएसी, पंच बायोप्सी और इंप्रिंट साइटोलॉजी जैसी उन्नत जांचें निशुल्क कराई गईं। परीक्षण में 1 मरीज पेरोटिड डिलेवरी ग्लैंड, 03 संदेहात्मक, 02 प्री-कैंसर तथा 10 अन्य सामान्य मरीज पाए गए। कार्यक्रम में तथागत फाउंडेशन के अध्यक्ष आलोक एम. इंदौरिया, सचिव श्रीमती पुष्पा खरे, श्वेता गंगवाल, मथुरा प्रसाद गुप्ता, राहुल गंगवाल, एच.एस. चौहान सहित गायत्री परिवार एवं संस्था के सदस्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top