गुना सिर्फ संसदीय क्षेत्र नहीं, मेरा परिवार है… मैं 200 करोड़ से अधिक की सौगातें लेकर आया हूँ : केंद्रीय मंत्री सिंधिया

MP DARPAN
0

गुना में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया 20 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण–शिलान्यास

गुना। केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री तथा गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को बमोरी विधानसभा के मुंद्रा हनुमान क्षेत्र में विकास की बड़ी सौगातें देते हुए करीब ₹20 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस मौके पर सिंधिया ने घोषणा की कि मैं इस बार गुना में 10, 20 या 50 नहीं, बल्कि ₹200 करोड़ से अधिक की विकास योजनाएँ लेकर आया हूँ। गुना मेरे लिए मात्र क्षेत्र नहीं, बल्कि मेरा परिवार है, और परिवार की सेवा मेरा कर्तव्य है।

ग्रामीण सड़कों से बदलेगी आवागमन की दिशा

कार्यक्रम के दौरान सिंधिया ने धोनखेड़ी–सबरामोड़ी, झागर–मुंद्रा हनुमान, बनेह–सबरामोड़ी, मोई–अनवादा, नयागांव–बरोदिया तथा पाटन बाईपास सहित कई सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण किया, जिन पर ₹10 करोड़ से अधिक की राशि व्यय हुई। इन सड़कों के निर्माण से न सिर्फ गांव–शहर का संपर्क मजबूत होगा, बल्कि विद्यार्थियों, बुजुर्गों, किसानों, व्यापारियों और महिलाओं के लिए आवागमन अत्यंत सुगम होगा। ग्रामीण जीवन की दशा और दिशा बदलने वाली ये सड़कें क्षेत्र के आर्थिक विकास में निर्णायक भूमिका निभाएंगी।

शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा उपहार, हाई स्कूल भवन हुआ समर्पित

कपसी, बमोरी में 1.47 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हाई स्कूल भवन का भी लोकार्पण किया गया। सिंधिया ने कहा कि यह भवन केवल एक स्कूल नहीं, बल्कि बमोरी के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव है। अब विद्यार्थियों को अपने ही गांव में आधुनिक सुविधाओं के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी।

चार नए सब-स्टेशनों से मजबूत होगी बिजली व्यवस्था

ग्रामीण अंचल की सबसे बड़ी आवश्यकता स्थिर और निर्बाध बिजली आपूर्ति को ध्यान में रखते हुए सिंधिया ने मुंद्रा हनुमान (3.08 करोड़ रुपए), कालीभूत (2.89 करोड़ रुपए), क्रोंद–आरोन (2.47 करोड़ रुपए) और धनवाड़ी (2.34 करोड़ रुपए) में चार नए 33/11 केव्हीए सब-स्टेशनों का शिलान्यास किया। इन सब-स्टेशनों से हजारों परिवारों को लाभ मिलेगा, बिजली वोल्टेज में सुधार होगा और कृषि कार्यों से लेकर घरेलू उपयोग तक हर क्षेत्र में स्थिर बिजली की उपलब्धता बढ़ेगी। सिंधिया ने कहा कि अब बच्चों की पढ़ाई, किसानों के खेत और व्यापारियों के कारोबार सब कुछ निर्बाध रूप से चलेगा।

जनसेवा मेरा संकल्प… गुना मेरा परिवार : सिंधिया

सभा को संबोधित करते हुए सिंधिया ने कहा कि गुना के लोगों के जीवन में खुशहाली और सुगमता लाना उनका नैतिक और भावनात्मक दायित्व है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में देश–प्रदेश में तेजी से हो रहे विकास का उल्लेख करते हुए कहा कि आने वाले वर्षों में गुना जिला क्षेत्रीय विकास का प्रेरक मॉडल बनेगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि सभी प्रारंभ की गई परियोजनाएँ समय-सीमा में पूरी होंगी तथा इनका लाभ सीधे जनता तक पहुँचेगा। सिंधिया ने अंत में कहा कि मेरा संकल्प केवल उद्घाटन करना नहीं, बल्कि गुना की जनता के जीवन में वास्तविक परिवर्तन लाना है। विकास, जनसेवा और कल्याण यही मेरी राजनीति का मूल मंत्र है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top