रन्नौद पुलिस की त्वरित कार्रवाई: अपहृत नाबालिग बालिका आगरा से बरामद, आरोपी गिरफ्तार

MP DARPAN
0

शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन तथा एसडीओपी कोलारस संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में रन्नौद पुलिस ने सराहनीय त्वरित कार्रवाई कर 17 वर्षीय अपहृत नाबालिग बालिका को सुरक्षित बरामद कर लिया है। यह कार्रवाई थाना रन्नौद के अपराध क्रमांक 188/25 धारा 137(2)  बीएनएस के तहत दर्ज गुमशुदगी प्रकरण में की गई।

रन्नौद थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान द्वारा गठित टीम ने लगातार तलाश अभियान चलाते हुए 26 नवंबर को बालिका को आगरा (उत्तर प्रदेश) के इदगाह बस स्टैंड के पास से दस्तयाब किया। पूछताछ में बालिका ने बताया कि आरोपी अर्जुन आदिवासी ने उससे शादी का प्रलोभन देकर उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया और पति-पत्नी के रूप में साथ रखा। कथनों के आधार पर प्रकरण में धारा 64(2) बीएनएस तथा 5(एल)/6 पोस्को एक्ट की बढ़ोतरी की गई। इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी अर्जुन आदिवासी पुत्र अर्जुन आदिवासी उम्र 18 वर्ष निवासी सेसई थाना रन्नौद को गिरफ्तार कर आज 27 नवंबर को माननीय न्यायालय में पेश किया। इस संवेदनशील मामले में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए नाबालिग को सुरक्षित वापस लाने में पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान, प्रआर जगेश सिंह सिकरवार, आर. सिद्धनाथ गौड़, आर. अवधेश शर्मा, आर. महेश, महिला आर. कृष्णा पाल एवं आर. गौरीश ओझा की उत्कृष्ट भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top