शिवपुरी। फिजीकल थाना पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय शिवपुरी के प्रकरण क्रमांक 1236/24 में लंबे समय से फरार चल रहे वारंटी कैलाश कुशवाह को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है। आरोपी कैलाश कुशवाह पुत्र श्याम कुशवाह उम्र 54 वर्ष निवासी दर्पण कॉलोनी शिवपुरी, न्यायालय में अनुपस्थित रहने के कारण फरार घोषित था।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं सीएसपी संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में फरार आरोपी की तलाश में लगातार प्रयास जारी थे। इसी क्रम में पुलिस टीम ने विशेष रणनीति के तहत 22 नवंबर 2025 को आरोपी को दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक निरोध में भेज दिया गया। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक नम्रता भदौरिया, प्रआर ऊदल सिंह गुर्जर, प्रआर अंकित सिंह, आर. देवेंद्र रावत, प्रेम रावत एवं सैनिक मनोज शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


